जोकीहाट. जोकीहाट विधानसभा के हालिया चुनावी नतीजों में हार के बाद राजद खेमे में आत्ममंथन का दौर तेज हो गया है. इसी सिलसिले में रविवार को पूर्व विधायक शाहनवाज आलम के सिसौना स्थित आवास पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि व युवाओं ने हिस्सा लिया. बैठक की शुरुआत हार के कारणों की समीक्षा से हुई. कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर हुई कमजोरियों, चुनावी रणनीति की कमियों और विपक्ष की अक्रामकता पर खुलकर चर्चा की. कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ स्थानों पर संगठन अपेक्षित मजबूती के साथ सक्रिय नहीं दिखा, जिसका सीधा असर वोटों पर पड़ा. वहीं युवाओं ने सोशल मीडिया व जमीनी संपर्क में सुधार की जरूरत बतायी. पूर्व विधायक शाहनवाज आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव हारना अंत नहीं, बल्कि नये संघर्ष की शुरुआत है. जनता ने जो संदेश दिया है, उसे हमें सकारात्मक रूप से समझकर खुद को और संगठन को मजबूत करना है. आने वाले समय में परिवर्तन के लिए हम पहले से अधिक मजबूती से काम करेंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि जल्द ही पंचायत स्तर पर समीक्षा बैठकें होंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की नयी टीमों का गठन किया जायेगा. शाहनवाज आलम ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें और निराश न हों. उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता के मुद्दों को लेकर राजद सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेगी. महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने भी एक स्वर में कहा कि वे शाहनवाज आलम के साथ हैं और आगे की हर राजनीतिक लड़ाई में मजबूती के साथ खड़े रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

