15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

36 स्थानों पर हुआ महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

महिलाओं को दी योजनाओं की जानकारी

22 – प्रतिनिधि, अररिया जिले में सोमवार को 36 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में महिला संवाद रथ द्वारा ऑडियो-वीडियो फिल्म के माध्यम से महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी . साथ ही कार्यक्रम में उनसे उनके इलाके के विकास के लिए जरूरी योजनाओं व कार्यों से संबंधित जानकारी जुटाई गयी . महिला संवाद कार्यक्रम जिले में अभी लगातार जारी रहेगा. बता दें कि कि इस कार्यक्रम में प्रतिदिन औसतन सात हजार से ज्यादा महिलाएं भाग ले रही है. कुछ महिलाएं संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार से अपनी आकांक्षाएं भी रख रही हैं. यह कार्यक्रम महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से परिचित कराने व उनकी आकांक्षाओं को जानने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में महिलाओं को प्रमुख सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसमें महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अक्षर आंचल योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अंतर्गत संचालित योजनाएं, राजकीय सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता योजना, सबला कार्यक्रम जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों का एहसास दिलाना और उन्हें समाज में समान अवसर उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel