10- प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के पड़रिया पंचायत स्थित सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें उजाला ग्राम संगठन की महिलाओं ने अपनी समस्याओं व आकांक्षाओं को खुलकर सामने रखा. इस दौरान प्रतिवर्ष बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराते हुए नूना नदी के दोनों तरंग तरफ बांध निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की आवश्यकता पर जोर दिया. ग्राम संगठन की महिलाओं ने सैदाबाद से लेकर छापनियां तक बाढ़ में कैसे हालात होते हैं. पलायन को लेकर क्या दुर्दशा होती है से अपनी तकलीफों को बेबाकी से बया किया. साथ ही बाढ़ आश्रय स्थल व सामुदायिक भवन निर्माण को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया. महिलाओं ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की अनुपलब्धता के कारण महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. …..एक वारंटी गिरफ्तार सिमराहा. सिमराहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डोरिया सोनापुर पंचायत से एक वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी डोरिया सोनापुर पंचायत के पूरनदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी मो फैजान बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

