12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ताओं से करेंगे संवाद

फारबिसगंज विद्युत प्रमंडल में 25 जगहों पर होगा संवाद कार्यक्रम

फारबिसगंज. राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गयी. 01 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है. उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त मंगलवार को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. 12 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11 बजे विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फारबिसगंज की ओर से आठ स्थलों यथा फारबिसगंज कॉलेज, सिरसिया उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय मधुबनी अम्हारा, पंचायत सरकार भवन हरिपुर, मिर्जापुर मध्य विद्यालय, सिमराहा इंजीनियरिंग कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय झिरुआ, पंचायत सरकार भवन विद्यालय अड़राहा के अलावा कुर्साकांटा प्रखंड के चार स्थानों ,नरपतगंज के 09 स्थानों, जोगबनी के चार स्थानों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन-संवाद कार्यक्रम होगा. कनीय अभियंता कैलाश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार की मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर विस्तृत जानकारी उपभोक्ताओं को दी जायेगी. इस प्रकार इस संवाद कार्यक्रम में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल फारबिसगंज अंतर्गत कुल 25 जन संवाद स्थलों के माध्यम से लगभग 01 लाख 66 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जायेगा.

विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे मुख्यमंत्री

कुर्साकांटा. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद से मुख्यमंत्री बिहार सरकार जुड़ेंगे. जानकारी देते कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र के चार स्थलों का चयन किया गया है. जिसमें पंचायत भवन पहुंसी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटराहा व पंचायत भवन परिसर सौरगांव शामिल है. कनीय अभियंता ने बताया कि मंगलवार को सुबह दस बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विद्युत उपभोक्ताओं से सरकार से मिली फ्री 125 यूनिट बिजली को लेकर सीधा संवाद करेंगे. कनीय अभियंता ने प्रखंड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर निकटतम चयनित स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का लाइव संवाद से जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel