19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसे फुर्सत है जो नेताओं के पीछे-पीछे घुमेगा

arariya election news 2025

arariya election news 2025

मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों के लिए बन रही परेशान

arariya election news 2025 कुर्साकांटा. विधानसभा चुनाव जिसके मतदान की तिथि अब चंद दिनों की मोहताज है. लेकिन मतदाताओं में चुनाव को लेकर किसी तरह की सरगर्मी या फिर रुचि नहीं दिख रही है. वहीं प्रत्याशियों का जन संपर्क भी ठंडी रफ्तार में चल रहा है. जन संपर्क तेज होता कि अचानक बारिश ने ही प्रचार की रफ्तार को मंद कर दिया. वहीं खराब मौसम के कारण भी सिकटी विधानसभा में हेलिकॉप्टर नहीं उतर पा रहा है, ऐसी में नामांकन के बाद किसी भी दल का एक भी हेलिकॉप्टर नहीं उतरा है. हालांकि जिला प्रशासन का मतदाता जागरूकता अभियान में हीं लोगों की भीड़ एक साथ नजर आ जाती है, लेकिन देखें तो मतदाताओं को चुनाव से कोई खास दिलचस्पी नहीं है. हालांकि मतदाताओं का रुचि नहीं रखना लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं हो सकती है. हालांकि प्रत्याशी के घरों पर या उनके निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जरूर जुटती है, लेकिन वे भी अपनी जरूरत पूरा होते हीं चलते बनते हैं, हालांकि वे क्षेत्र में भी नजर नहीं आते हैं. ऐसे में जन संपर्क की रफ्तार भी अब कम है. पूर्व के चुनावों में लगने वाले चौपाल, चाय की दुकान में हार जीत की कहानी बयां करते आमजन सभी अब बीते जमाने की बात जैसी प्रतीत हो रही है. एक ग्रामीण ने बताया कि अब किसे फुर्सत है जो नेता के पीछे-पीछे घूमेगा. अब सब अपने अपने काम में व्यस्त है. चुनाव की चर्चा सुनते ही कहने लगता है कि अब तो बाबू अखबार पढ़कर व मोबाइल देख कर ही सब कुछ पता कर लेते हैं.——-

चुनाव प्रेक्षक ने भरगामा में चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

भरगामा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है. मतदाताओं को निडर व निष्पक्ष वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को चुनाव प्रेक्षकों की टीम ने भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में व्यय प्रेक्षक आवेश आनंद तितरमारे, सामान्य प्रेक्षक नेहा मार्व्या व उड़नदस्ता टीम के प्रभारी नवीन कुमार शामिल थे. टीम ने सैफगंज–सुकेला मुख्य मार्ग समेत कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था की जमीनी हकीकत परखी. प्रेक्षकों ने तैनात पुलिस बल, मजिस्ट्रेट, सीसीटीवी कैमरे, रिकॉर्डिंग सिस्टम व वाहन चेकिंग व्यवस्था का विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक वाहन की सावधानीपूर्वक जांच की जाये व किसी भी संदिग्ध तत्व या प्रतिबंधित सामग्री की आवाजाही पर तत्काल रोक लगाया जाए. उड़नदस्ता प्रभारी नवीन कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा साफ है, हर मतदाता स्वयं को सुरक्षित महसूस करें व बिना किसी दबाव के वोट दें. किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं होगी. 35

——

बिहार जंगल राज से निकल चुका है, अब यहां लोग खुद को महफूज मानते हैं: अविनाशनरपतगंज. बिहार जंगल राज से निकल चुका है, अब यहां लोग खुद को महफूज मानते हैं. एनडीए सरकार में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह बातें शनिवार को नरपतगंज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार सिंह ने कही. उन्होंने एनडीए सरकार के 20 साल के किए गये कार्यों को विस्तृत रूप से बताया. बताया कि एनडीए द्वारा अपने संकल्प पत्र में 3600 रेल परियोजना के साथ-साथ बेरोजगारी पलायन रोजगार के मुद्दों को लाया है. वहीं बिहार में चौमुखी विकास हो रहा है. एनडीए की सरकार मोदी जी व नीतीश के नेतृत्व में लगातार 20 वर्षों से बिहार के लिए संकल्पित हैं, चारों तरफ पुल पुलिया शिक्षा सड़क के साथ-साथ सभी दिशा में विकास हो रहा है. सरकार ने एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी व रोजगार देने का वायदा किया है, जिसे पूरा किया जायेगा. मौके पर नगर अध्यक्ष राजीव कुमार सहनी, मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, अनंत सिंह आदि मौजूद थे.36

——-

यूथ ऑइकन ने मतदाताओं को गीत के माध्यम से किया जागरूक

नरपतगंज. आगामी बिहार विधानसभा के मद्देनजर नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में लगातार जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के अचितनगर, चंदा आदि गांव में लोगों के बीच जिला निर्वाचन आयोग की यूथ आइकॉन पल्लवी जोशी, गायक अमर आनंद की टीम ने मतदाताओं के बीच गीत गाकर लोगों को निष्पक्ष तरीके से मतदान करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिये प्रेरित किया गया, साथ हीं मतदाताओं को मतदान की सरल प्रक्रिया की जानकारी दी गई व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष व भयमुक्त रूप से संपन्न कराने के लिए की जा रही पहलों से भी अवगत कराया गया. मौजूद लोगों को भय मुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की अपील की गई, कहा गया कि अपने पसंद के उम्मीदवार को चुने, मतदान करना उनका अधिकार है, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष तैयारी भी की गयी है.37

——–

नीतीश व मोदी के विकास के नाम पर दें समर्थन: सांसद

सिकटी. विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रखंड के बरदाहा बाजार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह, गुजरात के सांसद देबु सिंह चौहान व एनडीए प्रत्याशी सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व प्रमुख सुशील सिंह, मंडल अध्यक्ष गणेश शंकर राय, कुमोद झा, दयानंद मंडल, प्रदीप यादव, योगेंद्र विश्वास, जिप सदस्य अजीत झा, आकाश राज, अमर नाथ झा, मुखिया बबन झा, मथुरानंद मंडल, बाजारु सिंह, मनोज मंडल सहित अन्य वक्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की. मंच संचालन हरेंद्र सिंह ने किया. गुजरात के सांसद देबु सिंह चौहान ने अपने संबोधन मे कहा कि आप सबों की धैर्य को नमन करता हूं, आप सबों को प्रधानमंत्री मोदी जी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रति सम्मान है, मोदी जी व नितीश जी के लिए हीं भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना विश्वास दिखायें. सांसद ने कहा कि हम भाषण नहीं निवेदन करने आये हैं, आज से 10 साल पहले कैसा सिकटी था व आज कैसा है, यह मन में विचार करने की जरुरत है. एबीएम सिकटी पथ, रानी पुल, कसैला बैरगाछी पुल की क्या हालत थी. हमलोगों ने इसे बनाया, आम जनता के विकास का चुनाव है. जंगल राज में क्या हालात थे. अपराध व गुंडागर्दी का राज था, यह चुनाव प्रत्याशी का नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी का चुनाव है. सिकटी विधानसभा में हीं केवल 400 किमी सडक चौड़ीकरण हुआ है. विपक्ष की कोई गारंटी नही है. महिला सशक्तिकरण आज आरक्षण के जरिये दिख रहा है. यह हमारी सरकार की देन है. 38

———

संगोष्ठी में शत-प्रतिशत मतदान का किया आह्वान

फारबिसगंज. श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में लोकमत परिष्कार संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विद्या भारती के विभिन्न सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के सैकड़ों आचार्य बंधु-भगिनी, पूर्व आचार्य व पूर्व छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रौशन राणा ने लोकतंत्र का महापर्व लोकमत परिष्कार विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिये मतदान अवश्य करें. राणा ने आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया व कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सशक्त सरकार के निर्वाचन में सबकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने व समाज में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, रामनरेश सिंह, विद्यानंद मंडल, सुदर्शन पटेल, अजय अनंत समेत विचार परिवार के सैकड़ो लोग मौजूद थे. 39

—-

महागठबंधन उम्मीदवार का चुनाव प्रचार करेगी भाकपा

अररिया. भाकपा मार्क्सवादी सीपीएम जिला कमेटी अररिया की एक बैठक साथी लड्डू मेहतर की अध्यक्षता में जिला पार्टी कार्यालय अररिया में हुई. बैठक में पार्टी जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने विगत दिनों हुए पार्टी के सभी कार्य का कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णय पर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सीपीएम के साथियों द्वारा महागठबंधन दलों के उम्मीदवार के पक्ष में बूथ स्तर प्रचार किया जा रहा है. अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन दलों के उम्मीदवार के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रचार अभियान चलाया जायेगा. जिलास्तरीय टीम भी बनायी गयी. जो सभी क्षेत्रों में साथियों को दिशा निर्देश करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 46 नरपतगंज से नरपतगंज अंचल कमेटी, नगर कमेटी व भरगामा अंचल कमेटी भाग के सभी साथियों को जिसका नेतृत्व श्याम देव राय, रंजय मेहता, रामजी पासवान, रुक्मणी देवी, कृष्ण कुमार मंडल संयुक्त रूप से करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 47 रानीगंज अंचल कमेटी, नगर कमेटी व भरगामा भाग के साथियों को जिसका नेतृत्व अनिता देवी, शोवरा खातून, जिवछ ऋषिदेव, अरुणा देवी, राजेश कुमार पासवान संयुक्त रूप से करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 48 फारबिसगंज अंचल कमेटी, नगर कमेटी, जोगबनी नगर कमेटी के सभी साथियों का नेतृत्व प्रमोद सिंह यादव, ज्ञानदेव पासवान, नकुल पासवान, राजू ऋषिदेव, कैली देवी, धनाय ऋषिदेव, ललिता देवी, विणा देवी, मो मस्तान, मो आजाद संयुक्त रूप से करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 49 अररिया से अररिया अंचल कमेटी, नगर कमेटी के सभी साथीयों को चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, अजीत पासवान, अजय राम, नाहिदा, लड्डू मेहतर, रुकसार, रतन सिंह, नुजहत बानो, संयुक्त रूप से नेतृत्व करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 50 जोकीहाट से जोकीहाट अंचल कमेटी व पलासी भाग के सभी साथियों को सावो खातून, राजकिशोर मांझी, रोहित कुमार, मो जमाल, विदेश यादव, अविरलता मांझी संयुक्त रुप से नेतृत्व करेंगे. विधानसभा क्षेत्र 51 सिकटी से सिकटी अंचल कमेटी, कुर्साकांटा अंचल कमेटी व पलासी भाग के सभी साथीयों का विंदेश्वरी यादव, मो सलीम खान, सिरु दास, अमेरिका देवी, धर्मानंद मंडल, मानकी दासी, योगानंद ततमा, शवाना खातून, रोहित विश्वास, पुलकित यादव संयुक्त रूप से नेतृत्व करेंगे.40

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel