साल के 10 महीने में प्रत्येक माह 1650 रुपये वेतन नहीं चलेगा. अररिया. बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर रसोइया यूनियन संबद्ध सीटू अररिया जिला का जिलास्तरीय कार्यक्रम संघ के साथी सावो खातुन व पुलकित यादव की संयुक्त अध्यक्षता में नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में आयोजित हुई. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम पहलगाम में आतंकवादी हमला में शहीद हुए पर्यटक व पाकिस्तान के साथ हुए एयर स्ट्राइक में शहीद हुए सेना को एक मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत यूनियन के बिहार राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार ने अपने संबोधन से शुरू किया. राज्य अध्यक्ष विनोद कुमार ने बिहार में रसोइया की दुर्दशा व हालात पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 11 वर्षों से एक रुपये भी रसोईया को नहीं दिया. बिहार के मुख्यमंत्री ने रसोईया से वादा किया कि मानदेय वेतन में वृद्धि करेंगे, लेकिन उन्होंने वादा खिलाफी की. अब तक राशि नहीं बढ़ाया. रसोइया का 04 से 05 महीने का मानदेय वेतन लंबित रखा जा रहा है. इस कार्यक्रम में 25 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. नवनिर्वाचित जिला कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम 11 सूत्री मांग पत्र मध्याह्न भोजन के डीपीओ के समक्ष समर्पित किया गया. सीटू के राम विनय राय ने कहा कि केंद्र सरकार व बिहार सरकार रसोईया के श्रम का शोषण कर रही है. रसोईया को महीने का 1650 रुपये वो भी साल के मात्र 10 महीने का मानदेय श्रम कानून का उल्लंघन है. उन्होंने सभी साथियों से आह्वान किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू-भाजपा गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकना है. जो हमारी बातें सुनेगा. उसे अपना वोट देकर जिताना है. मौके पर प्रमोद सिंह, रोहित कुमार, चंद्रशेखर पासवान, अजीत पासवान, राजु रिषिदेव, विंदेश्वरी यादव, श्यामदेव राय, सलीम खान, योगेंद्र ततमा, रुकसार, फुल बानो सहित अन्य कार्यक्रम ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है