परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के परिहारी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सिर्फ कागज पर हो रहा है. शनिवार को परिहारी पंचायत के तीन आंगनबाड़ी केंद्रों की पड़ताल की गयी. जिसमें वार्ड संख्या 05 स्थित केंद्र संख्या 94 पर दिन के 12 बजे केंद्र तो खुला था. लेकिन केंद्र पर न ही सेविका मौजूद थीं न ही एक भी बच्चे मौजूद थे. 12 बजकर 18 मिनट पर केंद्र संख्या 95 पर न एक बच्चा मौजूद थे न ही सेविका व सहायिका मौजूद थीं. वहीं परिहारी पंचायत के वार्ड संख्या 07 स्थित केंद्र संख्या 349 पर 12 बजकर 30 मिनट में एक भी बच्चे मौजूद नहीं थे. न ही सेविका व सहायिका मौजूद थी. केंद्र पर ताला जड़ा था. केंद्र संख्या 349 लगातार केंद्र बंद रहने से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में धीरेंद्र मंडल, बिट्टू कुमार, सीताराम मंडल, विजय मंडल, नूतन देवी सहित दर्जनों स्थानीय लोगों ने बताया कि यह केंद्र कभी – कभार खुलता है. बांकी दिन बंद रहता है. बच्चे को कोई सुविधा नहीं मिल रही. हमलोग शिकायत भी किए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र बंद रखने वाली सेविका के खिलाफ कार्रवाई का मांग की है. इधर एलएस ललिता देव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

