37- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहनी पंचायत के वार्ड संख्या आठ में तीन दिन पूर्व आई तेज आंधी तूफान के कारण मोहनी निवासी मो कुद्दूस के घर पर हाई वोल्टेज ग्यारह हजार तार गिर जाने के बाद मोहनी पंचायत के वार्ड आठ व वार्ड सात के लगभग एक सौ घरों की बिजली बाधित हो गयी है. इस बात से गुस्साये दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को गुणवंती बिजली ऑफिस के समीप पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय जिला परिषद प्रतिनिधि मो चुन्ना के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय के समीप बिजली विभाग के कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में मो. कुददूस, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो चुन्ना, तारिक, जमाल, नौशाद, आदि ने बताया कि हमलोगों के घर के छत के बिल्कुल ऊपर से हाई वोल्टेज ग्यारह हजार तार गया है. हमेशा तार से हादसे की आशंका बनी रहती है. पिछले साल जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गांव मोहनी आये थे. तब भी हमलोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत कर ग्यारह हजार तार को हटाने को कहा था इसके बाद भी बिजली विभाग के कनीय अभियंता को कई बार लिखित शिकायत किया गया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इधर जेई अजीत कुमार ने बताया कि ग्यारह हजार तार के नीचे ही ग्रामीणों ने घर बना लिया है. तार को हटाने के लिए कुछ प्रक्रिया है. इसमें ग्रामीणों को राशि जमा करनी होगी. इसके बाद तार को दूसरे जगह लगवाया जायेगा. तत्काल बिजली को चालू करवा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है