15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली आपूर्ति बाधित रहने पर ग्रामीणों ने किया रोड जाम

बिजली विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बाबुआन पंचायत के वार्ड संख्या 03 में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने को लेकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. आक्राेशित लोगों ने गुरुवार को बबुआन वार्ड संख्या 03 के समीप बसमतिया-घूरना मार्ग को जाम कर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले 15 दिन पहले हुए भीषण आंधी तूफान के बाद पोल गिरने के बाद कई वार्ड में बिजली बाधित रहने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है. जिस कारण लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. सूचना पर बीडीओ अजित कुमार, सीओ रामउदगार चौपाल, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सरवन दास, जेई राजकुमार निराला सहित अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर जल्द बिजली शुरू करवाने का आश्वासन दिया. उसके बाद सड़क जाम हटाया गया. इस मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई ने बताया कि आंधी तूफान में पोल गिरने के बाद विद्युत बाधित हुई थी. काम शुरू करवाया गया है. जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. ——— आज गुणवंती फीडर की चार घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद अररिया. आज 33 केवी गुणवंती फीडर का संपोषण कार्य किया जायेगा. इस कारण 33 केवी गुणवंती फीडर की विद्युत आपूर्ति आज सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे के बीच बाधित रहेगी. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस अवधि में 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति 33 केवी रानीगंज फीडर से रोटेशन पर दी जायेगी. यह जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel