17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदुओं के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेगा विहिप : श्वेताभ मिश्रा

हिंदुओं के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं करेगा विहिप : श्वेताभ मिश्रा

फारबिसगंज. विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के प्रांत सह प्रमुख श्वेताभ मिश्रा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है. वह मानवता पर कलंक है. दीपू चंद्र दास के साथ हुई बर्बरता ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. विडंबना यह है कि वैश्विक मानवाधिकार संगठन व खुद को लिबरल कहने वाले लोग इस पर मौन साधे हुए हैं. श्वेताभ मिश्रा ने तीखे शब्दों में कहा जो लोग फिलिस्तीन व दुनिया के दूसरे देशों में हो रही हिंसा पर आंसू बहाते हैं. उन्हें आज दीपू दास की चीखें सुनाई नहीं दे रही. क्या मानवाधिकारों की परिभाषा मजहब देखकर बदल दी जाती है. जब मरने वाला हिंदू होता है. तब दुनिया गूंगी व बहरी क्यों हो जाती है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समाज को सचेत करते हुए कहा कि बांग्लादेश की यह तस्वीर केवल खबरें नहीं, बल्कि एक गंभीर चेतावनी है. जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं. वहां उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है. समय आ गया है कि हिंदू समाज अपनी सुरक्षा व अस्तित्व के लिए एकजुट हों व इस जिहादी मानसिकता के खिलाफ मजबूती से खड़े हों. उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा शक्ति से उठाएं. बांग्लादेश सरकार दोषियों को चिन्हित कर उन्हें मृत्युदंड की सजा दे. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय हिंदुओं के प्रति अपने दोहरे मापदंड को छोड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel