अररिया. विश्व हिंदू परिषद की दुर्गा वाहिनी इकाई की ओर से शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी पर सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी अररिया के परिसर में इस वर्ष भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. विहिप के विशेष संपर्क प्रमुख शुभम चौधरी ने बताया कि शस्त्रों की पूजा अर्चना शक्ति, साहस व आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक तरीका है. शस्त्र पूजन हमें आत्मरक्षा व संघर्षों का सामना करने के लिए प्रेरित करती है. शस्त्र पूजा का सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व है. जो आदि-अनादि काल से चला आ रहा है. शस्त्रों की पूजा देव पूजा के समान होती है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज पर विधर्मियों द्वारा आक्रमण किया जा रहा है. इसलिए उसके प्रतिकार के लिए हिंदू समाज का शास्त्रों के साथ शस्त्रों से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है. तब जाकर विधर्मियों को जड़ मूल से समाप्त किया जा सकता है. मौके पर निधि कुमारी, सिया कुमारी, पायल कुमारी, आरती कुमारी, ट्विंकल कुमारी, सूरज कुमार, हर्ष कुमार, कृष्ण कुमार, मनजीत कुमार, प्रेम कुमार, रंजन कुमार, संतोष कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आकाश राय, सन्नी मंडल, सूरज पासवान, रंजन मंडल, रोहित भगत, उमा शंकर, सजल कुमार, आकाश जैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

