फारबिसगंज. बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की त्रैवार्षिक चुनाव स्थानीय पेंशनर भवन में संपन्न हुआ. मौके पर चुनाव प्रवेक्षक के रूप में जनार्दन दास पारखी व चुनाव प्रभारी तेज बहादुर सिंह मौजूद थे. उक्त चुनाव बिहार राज्य पेंशनर समाज बिहार पटना के अधिसूचना संख्या 07 दिनांक 02 जून 2025 के द्वारा पूर्व निर्धारित था. सभापति उमेश प्रसाद वर्मा व सचिव मधुसूदन मंडल ने जनार्दन दास पारखी व तेज बहादुर सिंह को बुके देकर सम्मानित किया. प्रवेक्षक के घोषणा से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर सर्वसम्मति से सभापति के पद पर तीसरी बार उमेश प्रसाद वर्मा को चुना गया. जबकि उपसभापति पद पर मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान व सच्चिदानंद मेहता को चुना गया. वहीं सचिव पद पर मधुसूदन मंडल को, संयुक्त सचिव के पद पर हरिशंकर झा व विनोद कुमार तिवारी को चुना गया. जबकि शांति कुमारी को पुनः कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया. आठ सदस्यीय कार्यकारिणी बनाया गया. जिसमें सूर्यकांत ठाकुर, जगन्नाथ मंडल, कुमारी रचना दीक्षित, रायमंड सोरेन, जीवुत नारायण कुंवर, ललित कुमार यादव, रामप्रकाश यादव व अरुण कुमार मिश्र को कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुना गया. बिहार पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के सभी नव चयनित पदधारकों को मौजूद पेंशनर समाज के सदस्यों ने माला पहना कर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

