सड़क पर मक्का सुखाने के कारण हुआ हादसा जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर के निकट सोमवार को तेज गति से विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की सीधी टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार तीन घायल हो गये. मृतकों में राजू पिता सिद्दीक (26 वर्ष), वार्ड संख्या आठ, पंचायत प्रसादपुर डुमरिया दूसरा मृतक अकबर पिता मुश्ताक, उम्र 25 वर्ष, पंचायत चीरह, दोनों थाना महलगांव प्रखंड जोकीहाट के निवासी थे, जबकि घायलों में शमीम पिता मुस्ताक, वार्ड संख्या नंबर तीन, कारू पिता जहीर दोनों पंचायत चीरह के निवासी हैं. वहीं तीसरे घायल जावेद पिता कासिम डुमरिया गांव का निवासी है. इसकी सूचना मिलते ही मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए महलगांव पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल जोकीहाट में चल रहा है. मालूम हो कि सोमवार को एक बाइक पर अकबर सहित तीन युवक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों के घर चिल्हनियां जा रहे थे. वहीं राजू व जावेद बाइक पर महलगांव की ओर जा रहे थे. दोनों ही बाइक जैसे ही चैनपुर पश्चिम जामा मस्जिद के निकट पहुंची कि सड़क पर सूख रहे मक्का के कारण तेजगति में दोनों बाइक टकरा गयी, जिससे दोनों बाइक पर सवार पांच युवा बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में दो की घटनास्थल पर मौत हो गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूर्व सांसद सरफराज आलम व जोकीहाट विधायक ने सदर अस्पताल अररिया पहुंचकर दुख प्रकट किया व परिजनों को सांत्वना दी. दो युवाओं की मौत से मातम पसरा हुआ है. 3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है