अररिया. आरएस थाना पुलिस ने झपट्टामार गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लूटा हुआ मोबाइल को बरामद किया है. आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि झपट्टामार गिरोह के दो सदस्य को गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान आरएस थाना क्षेत्र के नवटोलिया वार्ड दो निवासी विष्णु उर्फ कारे पासवान व गुप्ता टोला वार्ड तीन निवासी निखिल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से छीने गए एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों युवक पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. — एक आरोपित गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने रानीगंज थाना कांड 66/25 के फरार एक अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त बगुलाहा निवासी गुब्दु ऋषिदेव पिता स्व किशन ऋषिदेव बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष रविरंजन ने गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ——————– नामजद आरोपित गिरफ्तार सिमराहा. थाना पुलिस ने थाना कांड से संबंधित एक मामले में एक नामजद को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बीरेंद्र ऋषिदेव है. जो देपुरा खवासपुर का निवासी बताया जा रहा है. ——————————- मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी सिमराहा. थाना क्षेत्र की खवासपुर पंचायत के कौआचाड़ में हुई हत्या मामले में मृतक की पत्नी मंजू देवी के फर्द बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज मामले में कौआचाड़ निवासी शैलेंद्र ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, उपेन्द्र ऋषिदेव आदि को नामजद आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

