अररिया. रानीगंज थाना पुलिस ने दो वर्ष पूर्व हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक कट्टा, पांच गोली, तीन खोखा व दो मोबाइल फोन को बरामद किया है. रविवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि 21 नवंबर 2023 को बगुलाहा नहर के पास गैराज संचालक संतोष कुमार कुमार से हथियार के भय दिखाकर 40 हजार रुपये व गले से चांदी का चैन की लूट की घटना तीन बाइक सवार बदमाशों ने घटना की वारदात को अंजाम दिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने घटना में संलिप्त रानीगंज के मेधुटोला निवासी रंजीत कुमार यादव व बगुलाहा निवासी सोनू कुमार को हथियार, कारतूस व दो मोबाइल के गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

