नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के थलहा नहर के समीप रविवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल युवक में प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर वार्ड 11 निवासी झुनझुन कुमार पिता लालू यादव व अभिनय कुमार बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बाइक व ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

