सिकटी. पुलिस ने दिवा गश्ती के क्रम में 30 बोतल नेपाली शराब व 10 बोतल बियर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान पुलिस वाहन को देखते ही दो युवक बाइक लेकर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर पीछा करते हुए पकड़ लिया. बाइक की तलाशी लेने पर 30 बोतल शराब व 10 बोतल बियर बरामद हुआ. मौके पर दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर सुबोध कुमार मंडल, पिता इनलाल मंडल निवासी दीपनगर वार्ड 11 पंचायत कुचहा व गोविंद कुमार मंडल, पिता सिंहेश्वर मंडल निवासी वार्ड 01 धपरी थाना पालसी बताया जा रहा है. दोनों गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

