अररिया. विस चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी सात लोगों को शराब पीने व दो लोगों को पांच-पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन झा ने बताया की टीम के द्वारा जिले के भरगामा,सिमराहा व रानीगंज में शराब के नशे में सात लोगों गिरफ्तार किया गया. जिसका मेडिकल जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि की गई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के बेलय पोठिया में छापामारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ सुभाष मंडल व मनोज मंडल को भी पांच लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. एक बाइक को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मद्यनिषेध थाना अररिया में दो अलग-अलग प्राथमिक दर्ज किया किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
——210 लीटर देसी शराब बरामद
अररिया. उत्पाद अधीक्षक निरंजन झा ने बताया कि ड्रोन कैमरा की मदद से सिमराहा के थरियाबकिया,आरएस के मटियारी व अररिया जयप्रकाश नगर में छापामारी कर 6235 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया. जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर 210 लीटर देसी शराब जब्त की. वहीं तस्कर पुलिस को देखते ही फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

