20- प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी व पर्यवेक्षीय स्तरीय पदाधिकारियों काे प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में जोकीहाट विधानसभा के 43 से 89 मतदान केंद्रों के बीएलओ व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. यह प्रशिक्षण प्रखंड निर्वाचक प्रबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य प्रकाश की देखरेख में दिया जा रहा है. प्रशिक्षक के रूप में एएलएमटी राजेंद्र प्रसाद साह, सहायक प्रशिक्षक के रूप में निवास कुमार झा, अनिल कुमार मंडल, रवि शंकर प्रसाद, संतोष कुमार मंडल, अमोद जायसवाल मौजूद थे. प्रशिक्षण के क्रम में एएलएमटी राजेंद्र प्रसाद साह ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के कार्य व दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बीएलओ के नियुक्ति, घर घर सर्वेक्षण, प्रपत्र छह, सात व आठ भरने की विस्तृत जानकारी दी. प्रपत्र छह का (क) भरने की जानकारी दी. इस क्रम में निर्वाचक नियमावली तथ्य, रूल प्ले, मूल्यांकन के साथ साथ प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी बीपीआरओ अखिलेश कुमार, बीएलओ गुलाम मोहम्मद, दानिश अनवर, मो जाकीर, मो नदीम अख़्तर, साकिब अंजुम, कौशल कुमार, अनवर हुसैन, महेंद्र मांझी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है