3-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन पलासी में बुधवार को मतदान केंद्र के पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों काे प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में जोकीहाट विधानसभा के एक से 42 मतदान केंद्र के बीएलओ व पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. प्रशिक्षक के रूप में एएलएमटी राजेंद्र प्रसाद साह, एएलएमटी सहायक प्रशिक्षक के रूप में निवास कुमार झा, अनिल कुमार मंडल, रवि शंकर प्रसाद, संतोष कुमार मंडल, अमोद जायसवाल मौजूद थे. प्रशिक्षण के क्रम में एएलएमटी राजेंद्र प्रसाद साह ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के कार्यों व दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए बीएलओ की नियुक्ति, घर-घर सर्वेक्षण, प्रपत्र छह, सात व आठ भरने की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही निर्वाचक नियमावली तथ्य, रूल प्ले, मूल्यांकन के साथ साथ प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह बीपीआरओ अखिलेश कुमार, प्रेम प्रकाश दास, बीएलओ मो इस्तियाक आलम, विनोद कुमार पासवान, ललन रजक, रंजीत साह, अनिल यादव, अशोक साह, नरेश सरदार, अशोक दास, धीरेंद्र पासवान, ब्रह्मानंद मंडल, मो मारूफ आलम, मो कासिम आदि मौजूद थे. ——– सड़क हादसे में दो लोग घायल पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. घायलों में बेलबाड़ी गांव के रिंकू कुमार व बालूगंज गांव के गुलनाज शामिल हैं. जहां पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया की दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है. ———- मारपीट में एक दर्जन लोग जख्मी पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव में आपसी विवाद में एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायल व्यक्तियों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. घायलों में कनखुदिया गांव के सोनी देवी, डेहटी गांव के बेलाल, कहकसान, रोजी, ताबिया, पलासी गांव के हलीम उद्दीन, हारून, कलीम, जुबेदा, खालिदा, नाजरीन व कलियागंज के रोजो देवी शामिल हैं. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

