कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को सरकार के ओर से चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जानकारी देते सीओ आलोक कुमार ने बताया कि महत्वाकांक्षी परियोजना राजस्व महा अभियान को लेकर सभा भवन में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सर्वे अमीन, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, आवास सहायक, मनरेगा कर्मी, विकास मित्र ,स्वच्छता पर्यवेक्षक, टोला सेवक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में शामिल अधिकारियों व कर्मियों को माइक्रो प्लान के जरिए बताया गया कि मौजा वार घर घर घूमकर जमाबंदी का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही आगामी दिनों में पंचायत वार शिविर का आयोजन किया जाना है. जिसमें भू स्वामी से भूमि संबंधी किसी भी तरह की समस्या को लेकर आवेदन प्राप्त किया जाना है. आवेदन में दिये मोबाइल नंबर पर आगामी दिनों में भूमि से संबंधी समस्या का समाधान करते हुए प्राप्त मोबाइल नंबर के जरिये राजस्व व भूमि सुधार पोर्टल पर रजिस्टर कर संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जायेगी. सीओ आलोक कुमार ने कहा कि राजस्व महा अभियान को तीन चरणों में संपन्न किया जाना है. जिसमें प्रथम चरण जो कि 18 जुलाई से 14 अगस्त तक अभियान को लेकर जारी पूर्व गतिविधि तो द्वितीय चरण 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक घर घर जमाबंदी भू स्वामी को पहुंचाना तो तृतीय चरण 21 सितंबर 30 अक्तूबर तक सुधार पत्र पोर्टल पर अपलोड कर भू स्वामी को उपलब्ध कराना शामिल हैं. मौके पर प्रशिक्षण में बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, आरओ मुकेश कुमार मंडल सहित निर्देशित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

