सिकटी. बिहार शिक्षा परियोजना अररिया द्वारा लोक भागीदारी व मीडिया संभाग अंतर्गत विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तहत प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरमसिया में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ. जानकारी देते प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए दो मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार विश्वास, कुंदन कुमार द्वारा प्रशिक्षण, संचालक संतोष कुमार सरदार के निर्देशन में प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मवि बरमसिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न सिन्हा, मवि सैदपोखर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथुन सरदार, मवि रानिकट्टा के प्रभारी अमीर हमजा, मवि सोनपुर से प्रभारी प्रधानाध्यापक मो तस्लीमुद्दीन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

