22- प्रतिनिधि, सिकटी
प्रखंंड के 173 आंगनबाड़ी केंद्रों में टेक होम राशन का वितरण गर्भवती, धात्री महिला व केंद्र में नामांकित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चो के बीच किया गया. गर्भवती व धातृ महिलाओं के बीच तीन किलो चावल, डेढ़ किलो दाल व 450 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया. केंद्र में नामांकित कुपोषित बच्चों के बीच ढाई किलो चावल, सवा किलो दाल, 500 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया. जबकि केंद्र में नामांकित अतिकुपोषित बच्चों को तीन किलो सात सौ पचास ग्राम चावल, 01 किलो 875 ग्राम दाल व 875 ग्राम सोयाबीन का वितरण किया गया.—–
दो वारंटी गिरफ्तार
परवाहा. बौंसी पुलिस ने मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में छापामारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में दुर्गापुर वार्ड संख्या 06 निवासी परमानंद ऋषिदेव पिता बाबूजन ऋषिदेव व जगदेव ऋषिदेव उर्फ तीनकोड़ी ऋषिदेव पिता मोती ऋषिदेव शामिल हैं. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार दोनों वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

