29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होगी गर्मी की छुट्टी, करेंगे मस्ती, गणित की कहानियों के संग

यह विशेष कक्षाएं समुदाय स्तर पर प्रतिदिन आयोजित की जायेगी

समर कैंप 2025 को लेकर अररिया में जिला स्तरीय बैठक संपन्न -3-प्रतिनिधि, अररिया बिहार समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रस्तावित समर कैंप 2025 के सफल आयोजन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) राशिद नवाज की अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्राचार्य (डायट), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) व प्रथम संस्था के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 जून 2025 से कक्षा 5वीं व 6वीं के विद्यार्थियों के लिए गणित पर आधारित विशेष समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप का उद्देश्य उन बच्चों को लाभान्वित करना है, जिन्हें घटाव से संबंधित शाब्दिक समस्याओं को हल करने में कठिनाई होती है. समर कैंप के अंतर्गत चयनित बच्चों को गणितीय अवधारणाओं को रोचक कहानियों व गतिविधियों के माध्यम से सरलता से समझाया जायेगा. यह विशेष कक्षाएं समुदाय स्तर पर प्रतिदिन आयोजित की जायेगी. जिनका संचालन प्रशिक्षित स्वयंसेवकों द्वारा किया जायेगा. साथ ही इस कार्यक्रम के संचालन में जिले के शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकजों का भी सक्रिय सहयोग लिया जायेगा. जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार व राज्य प्रतिनिधि अंतिम कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि स्वयंसेवकों के रूप में ऐसे युवा व युवतियों का चयन किया जायेगा. जिन्होंने न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो. प्रत्येक स्वयंसेवक अपने क्षेत्र से 12 से 15 बच्चों का चयन करेगा, जो असर टेस्टिंग टूल के मानकों के अनुरूप होगा. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है. अब तक जिले भर से 10 हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने समर कैंप में सहयोग के लिए अपना पंजीकरण कराया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र से दो योग्य स्वयंसेवकों की सूची मंगलवार तक जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें. जिससे समर कैंप का लाभ सभी गांवों व बच्चों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel