फारबिसगंज. शहर के पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या 06 में एक व्यक्ति के आवास व दुकान में गुरुवार की रात नगद सहित लगभग दो लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित गृहस्वामी चंदन कुमार साह पिता राजकुमार साह ने बताया की उनके यहां गुरुवार को अतिथि आये हुए थे. रात्रि लगभग 11 बजे सभी लोग सो गये. शुक्रवार की सुबह में जब सो कर उठे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है. ड्रेसिंग के समीप रखा एक बैग गायब है. पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि बैग में नगद लगभग 25 हजार रुपये व सोना का झुमका,चांदी का पायल, सोना का एक चेन चोरी कर ली. पीड़ित के मुताबिक चोरी हुए जेवर जेवरात का मूल्य लगभग 01 लाख 75 हजार रुपये है. चोरों ने एक पर्स की भी चोरी की जिसमें लगभग 09 हजार रुपये नकद था. चोरों ने उक्त आवासीय परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद समीप स्थित एक कपड़े के दुकान में भी लगभग 15 हजार रुपये के चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदार का नाम प्रेम गुप्ता है. चोरी की घटना होने की सूचना पर डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित गृहस्वामी व पीड़ित दुकानदार से घटित चोरी की घटना की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

