29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचल निरीक्षक ने की लंबित कांडों की समीक्षा

थानाध्यक्षों को दिये कई निर्देश

:56- प्रतिनिधि, अररिया एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर लंबित कांडों के निष्पादन में शीघ्रता लाने के उद्देश्य से अंचल पुलिस निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने रविवार को नगर थाना पहुंचकर थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर बारी-बारी से सभी कांडों की समीक्षा की. जहां कांडों की समीक्षा के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा सभी अनुसंधानकर्ताओं को कांडों में तेजी लाने के उद्देश्य से कई निर्देश भी दिये. ताकि तय समय सीमा के भीतर लंबित कांडों का निष्पादन ससमय संभव हो सके व संबंधित आरोपी को सजा मिल सके. वहीं कांड की समीक्षा के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा वारंट, गिरफ्तारी सहित भूमि विवाद मामलों व गुंडा परेड की जानकारी लेते हुए इन कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश मौजूद पुलिस अधिकारी को दिए. इस दौरान कांडों के अनुसंधान कर्ताओं द्वारा भी कांडों के निष्पादन के दौरान होने वाली विभिन्न समस्याओं को अंचल पुलिस निरीक्षक के समक्ष रखते हुए उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त किये. इस दौरान अंचल निरीक्षक सतीश कुमार सिंह व दिनेश सिंह द्वारा रानीगंज, बौसी, आरएस थाना, ताराबाड़ी में पेट्रोलिंग ड्यूटी, लंबित कांडों की समीक्षा व चौकीदारी परेड की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel