21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 दिसंबर को संघ मनायेगा स्थापना दिवस

जनप्रतिनिधियों को भी दिया जायेगा आमंत्रण

अररिया. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई अररिया की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष मो जाफर रहमानी की अध्यक्षता में आइडियल अकेडमी अररिया में आयोजित की गयी. बैठक की शुभारंभ अध्यक्ष ने उपस्थित सभी संघीय पदाधिकारी के अभिवादन से किया. इस मौके पर नव चयनित जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम झा, अररिया प्रखंड सचिव मो साकिब जमाल, अररिया प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश पासवान को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं श्री रहमानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संघ में जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम जी के आने से संघ की मजबूती व शिक्षक,छात्र हित में कार्य में तेजी आएगी. वहीं उन्होंने कहा कि श्री झा मृदु भाषी व्यक्ति हैं व संघ के लिए अपनी संपूर्ण जबावदेही का निर्वहन भी करने में सक्षम सिद्ध होगा. वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 दिसंबर 2025 को स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभागार में खूब धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया जायेगा. वहीं निम्न प्रस्ताव पारित किया गया की स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों से आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा व शिक्षा विभाग की वरीय पदाधिकारी व प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारी व माननीय विधानसभा सदस्यों व कुछ अन्य जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रण दिया जाएगा. मौके पर मो जाफर रहमानी जिला अध्यक्ष, घनश्याम झा जिला मीडिया प्रभारी,राजेश कुमार सिंह जिला प्रवक्ता,मो एहतशामुल हसन जिला सचिव,शाहनवाज आलम जिला उपाध्यक्ष,नाहिदा प्रवीण जिला उपाध्यक्ष, मो साकिब जमाल अररिया प्रखंड सचिव,जितेंद्र कुमार मंडल सिकटी प्रखंड सचिव,मो मसूद आलम नगर अध्यक्ष, दिनेश पासवान अररिया प्रखंड उपाध्यक्ष, रामा शंकर सक्रिय सदस्य, आफताब आलम, एस एम सलाहुद्दीन व अन्य संघीय पदाधिकारी व अन्य सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel