arariya election news 2025
आरजेडी वाले नामदारों का राम पर भी विश्वास नहीं, वे निषाद राज, महर्षि वाल्मिकी व माता सबरी की भी पूजा नहीं कर दलित पिछड़ों से भी बैर रखते हैं: नरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फारबिसगंज हवाई अड्डे पर चुनावी सभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
arariya election news 2025 मृगेंद्र मणि सिंह, अररियाआरजेडी वाले नामदारों को राम पर भी विश्वास नहीं है. आये दिन पवित्र परंपरा का भी मजाक उड़ाते रहते हैं, चलो वे वोट बैंक के दबाव में घुसपैठियों के दबाव में ऐसा करते हैं, चलो राम से नफरत हो सकती है, लेकिन जहां भगवान राम का मंदिर बना है, वहीं पर निषाद राज का भी मंदिर बना है, वहीं पर महर्षि वाल्मिकी जी का भी मंदिर बना है, वहीं पर माता सबरी का भी मंदिर बना है, जरा वहां पर तो मात्था टेक कर आ जाओ, लेकिन नामदारों को उनसे भी दिक्कत है, तो आप समझ सकते हैं कि नामदारों को दलित व पिछड़ों से भी कितनी बैर है. यह बातें फारबिसगंज हवाई अड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कही. वे फारबिसगंज विस प्रत्याशी विद्यासागर केसरी,
नरपतगंज विस प्रत्याशी देवयंती देवी, सिकटी विस प्रत्याशी विजय कुमार मंडल, अररिया विस प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम, रानीगंज विस प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव, जोकीहाट विस प्रत्याशी मंजर आलम के अलावा पूर्णिया के बनमनखी विस प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि, सुपौल के त्रिवेणीगंज विस प्रत्याशी व छातापुर के विस प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू के पक्ष में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने एनडीए के संकल्प को दोहराया, कहा कि बिहार में सरकार बनाने के नाम पर आपको लूटा गया है. राहुल तेजस्वी अपने आप को शहंशाह मानते हैं. मेरा माई बाप आप जनता जनार्दन है. 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है, इसको बताना चाहता हूं आपके दादा-दादी नाना नानी ने बिहार को सामाजिक न्याय की भूमि बनायी थी. यह जंगल राज वालों ने उसे बर्बाद कर दिया. बिहार में एक सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है. एनडीए पूरी ईमानदारी से घुसपैठियों की पहचान कर रही है व इसे देश से निकालने का काम करेगी. इसके लिए आपका वोट की जरूरत है. लेकिन राजद कांग्रेस वाले घुसपैठियों को बचाने में जुटे हुए हैं. राजद कांग्रेस वालों को जब भी मौका मिला है यह घुसपैठियों को पिछले दरवाजे से भारत का नागरिक बनाने में लग रहे हैं. यह आपके खेतों पर कब्जा करना चाहते हैं. आपका एक वोट ही इन घुसपठियों को यहां से बाहर निकाल सकता है. उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी दरों में बढ़ोतरी की बातें भी कही, कहा कि बिहार में 15 सालों में एक्सप्रेस हाइवे बना, कोसी पर ब्रिज बना, आज बिहार में सात एक्सप्रेस वे बन रहे हैं, गोरखपुर सिलिगुड़ी से तो जिले की तस्वीर बदल जायेगी. बिहार में 15 वर्ष राज करने वालों ने कुछ नहीं किया, लेकिन एनडीए की सरकार में नीतीश के राज में बिहार में विकास हुआ है. महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये भेजे गये, आगे ओर भी रुपये भेजे जायेंगे, महिलाएं हीं मोदी की ताकत हैं. कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बबलू आदि ने भी संबोधित किया. जबकि मंच का संचालन सांसद प्रदीप कुमार सिंह की पुत्री अमृता सिंह ने बखूबी अंजाम दिया. वहीं मंच पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आलोक भगत, भानू प्रकाश राय, फारबिसगंज विस प्रत्याशी विद्यासागर केसरी, नरपतगंज विस प्रत्याशी देवयंती देवी, सिकटी विस प्रत्याशी विजय कुमार मंडल, अररिया विस प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम, रानीगंज विस प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव, जोकीहाट विस प्रत्याशी मंजर आलम, बनमनखी विस प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि, त्रिवेणीगंज विस प्रत्याशी व छातापुर के विस प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू भी माौजूद थे. जबकि कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, राजनंदन यादव, राजा मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम के शुरूआत में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मखान का माला व सुंदरनाथ की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया. 31
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

