अररिया. फारबिसगंज शहर के दीनदयाल चौक पास स्थित ओम एजेंसी किराना दुकान में 20 नवंबर की संध्या चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 08 लाख 21 हजार रुपये की हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रविवार को समाहरणालय परिसर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि फारबिसगंज में बीते दिनों 08 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना हुई थी. एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लाइनर की भूमिका निभाने वाले भागकोहलिया निवासी नरेश मंडल को गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया है. पूछताछ के क्रम गिरफ्तार अपराधी ने अपने अपराध को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि घटना में अंतर जिला व स्थानीय अपराध कर्मी शामिल थे. एसपी ने दावा किया है कि अंतर जिला अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. उसके विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

