नरपतगंज. दुर्गा पूजा को लेकर जहां पूरे नरपतगंज क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. वहीं नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में भव्य पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रलयंकर उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि नरपतगंज सार्वजनिक दुर्गा पूजा आस्था का प्रतीक है. दुर्गा पूजा में पूरे क्षेत्र के ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. हर वर्ष भव्य साज सज्जा के साथ अलग-अलग तरीके से पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है. प्रशासन के निर्देश के अनुसार जहां पूरे पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता है. वहीं प्रशासन के अलावा स्थानीय स्वयंसेवक सक्रिय रूप से तैनात रहते हैं. नरपतगंज में दुर्गा पूजा के साथ-साथ रावण दहन कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. पूजा को लेकर पूजा कमेटी पूरी तरह सक्रिय है. दुर्गा पूजा को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय सा हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

