छठ घाट को चिह्नित कर की जायेगी बैरिकेडिंग अररिया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर नप प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश ने परमान नदी के हरियाली मार्केट घाट, त्रिशूलिया घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया. नप कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश ने बताया कि छठ व दीपावली से पूर्व नप ने छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. छठ घाट का निरीक्षण किया गया है. छठ घाट को चिह्नित कर बैरिकेडिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि छठ घाट जाने वाले मार्गों को बनाया जा रहा है. छठ घाटों पर उपलब्ध सभी सुविधा को नप के द्वारा ससमय पूरा कर लिया जाएगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने नप कर्मी को घाट की मरम्मत व श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए सुरक्षित स्थान बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर सिटी मैनेजर अवध किशोर, प्रशिक्षु सिटी मैनेजर सवधेश कुमार, लेखापाल चंदन कुमार, नप के नियाज, जमादार सज्जाद आलम, संतोष कुमार राय सहित अन्य लोग मौजूद थे. अवैध खनन ने बढ़ायी छठ व्रतियों की परेशानी परमान नदी किनारे हरियाली मार्केट घाट व त्रिशूलिया घाट पर अवैध खनन होने से लोगों में आक्रोश बना हुआ है लोगों का कहना है कि नदी किनारे हो रहे अवैध खनन से छठ घाट जाने वाली मार्ग पर गड्ढा बन गया है. जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है. स्थानीय निवासी संजय कुमार, ने बताया कि लगता है इस बार छठ घाट का स्थिति बहुत ही खराब है. छठ वर्ती को छठ घाट तक जाने में काफी परेशानी होगी. उन्होंन कहा की अवैध खनन होने से छठ का की हालात बहुत ही ज्यादा दयनीय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

