30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने बुनियाद केंद्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान दिये कई दिशा निर्देश

फारबिसगंज. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय स्थित बुनियाद केंद्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में विधायक ने सबसे पहले प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. तदोपरांत प्रखंड कार्यालय परिसर में ही स्थित बुनियाद केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र में मौजूद प्रभारी अचला कुमारी, डॉ तरन्नुम नाज, डॉ राजेश कुमार व अनिल कुमार से बुनियाद केंद्र में में लोगों को क्या क्या सुविधा व लाभ दिया जाता है. इसकी जानकारी ली. बुनियाद केंद्र में फिजियोथेरेपी की सुविधा व सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले अन्य प्रकार के लाभ लेने के लिए पहुंचे वृद्धजनों, दिव्यांगजनों आदि से मिल कर जानकारी ली कि उन्हें बुनियाद केंद्र पर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा व लाभ मिल पा रहा है कि नहीं. यही इस क्रम में बुनियाद केंद्र पर मौजूद डॉ राजेश कुमार से जानकारी लिया कि श्रवण यंत्र केंद्र पर उपलब्ध है कि नहीं. उन्होंने उन्हें जानकारी मिली है कि 20 सूत्री कार्यालय नहीं होने से कमेटी का अब तक बैठक नहीं हो पा रहा है. उन्होंने सीओ को भी इस मामले को देखने व कहां पर 20 सूत्री कार्यालय का चयन किया गया है. जगह पर कार्यालय जल्द उपलब्ध हो इस दिशा में अपने स्तर से भी देख लेने को कहा. इस बुनियाद केंद्र पर कई प्रकार का सुविधा व लाभ दिव्यांगजनों, वृद्धजनों को दिया जाता है.11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel