14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवालय में विधायक ने किया ओमकार जाप

ओमकार जाप से माहौल हुआ भक्तिमय

नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय के कोसी कॉलोनी स्थित नरपत नाथ महादेव शिवालय में शनिवार को सोमनाथ मंदिर पर हुए आक्रमण के एक हजार वर्ष पूर्ण होने को लेकर विधायक देवयंती यादव की अध्यक्षता में शिवालय में दीप प्रज्वलन व ओमकार जाप का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओमकार जाप कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026 के माध्यम से अपने इतिहास आस्था व सम्मान को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया जा रहा है. सोमनाथ मंदिर का 01 हजार वर्षों का अस्तित्व भारत की अदम्य भावना का प्रतीक है. आक्रांता मो गजनवी ने 1026 में सोमनाथ पर आक्रमण किया था. इस हमले के 01 हजार वर्ष पूरे हो रहे है. सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के भी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में यह सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव कुमार सहनी, मंडल अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार मंडल, प्रमोद यादव, रणविजय राय, उमेश राणा, पप्पू साह, टुनटुन सिंह, राकेश भगत, कुंदन राय, अमर यादव, सरिता देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel