10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फारबिसगंज मारवाड़ी महिला शाखा को छह प्रांतीय पुरस्कारों से किया सम्मानित

फारबिसगंज मारवाड़ी महिला शाखा को छह प्रांतीय पुरस्कारों से किया सम्मानित

फारबिसगंज. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति का 20 वां प्रांतीय अधिवेशन सीतामढ़ी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. इस प्रांतीय सम्मेलन में फारबिसगंज शाखा द्वारा बीते दो वर्षों के दौरान किये गये उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन को लेकर 06 प्रांतीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. अधिवेशन से लौटी फारबिसगंज शाखा की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल व सचिव अंजू गोयल ने बताया कि इस अधिवेशन में फारबिसगंज शाखा के साथ-साथ जोगबनी, भागलपुर, मुंगेर, बेतिया, पूर्णिया, जयनगर, बेगूसराय, रक्सौल, पटना, दरभंगा, पटना सिटी, पुपरी, मोतिहारी, दरभंगा, खगड़िया, सुपौल, अररिया, बगहा, मुजफ्फरपुर, बखरी, कटिहार आदि शाखाओं की करीब 3 सौ से ज्यादा महिला प्रतिनिधि शामिल हुईं. अधिवेशन का शुभारंभ उड़ीसा के बालासर से आये राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मीणा गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष सुमन सर्राफ व अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. सभी पदाधिकारी को भागलपुरी सिल्क दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. सीतामढ़ी में सीता माता के उद्भव व अन्य दर्शनीय स्थलों की पूर्ण जानकारी दी गयी. सभी शाखा बहनों को उनके शाखा द्वारा किये गये कार्यो के लिये सम्मानित किया गया. बताया कि फारबिसगंज शाखा को उनके दो साल के कार्यकाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 06 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. अध्यक्ष अनीता अग्रवाल को उनके बेहतरीन दिशा निर्देश के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष घोषित किया गया. फारबिसगंज शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा सम्मान प्रदान किया गया. उक्त जानकारी शाखा सचिव अंजु गोयल व कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल ने दी. इधर फारबिसगंज शाखा को उत्कृष्ट शाखा का सम्मान मिलने से संपूर्ण शाखा सदस्यों में काफी उत्साह व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel