फारबिसगंज. युवा रोजगार व कौशल विकास विभाग अंतर्गत महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फारबिसगंज में प्रथम एल्युमनी मीट उत्साह, स्मृतियों व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य व उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया. जिसमें मुख्य पार्षद वीणा देवी, कोमल कुमारी सहायक अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल फारबिसगंज की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक प्रियंका व बालमुकुंद ने किया. इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्राओं ने संस्थान से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. वहीं जो पूर्ववर्ती छात्राएं उपस्थित नहीं हो सकी. उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में सहभागिता निभायी. संस्थान द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत पूर्ववर्ती छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्राचार्य ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य केवल पाठ्य ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं को तकनीकी दक्षता व आत्मविश्वास से सशक्त बनाना है, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

