अररिया. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 कक्षा 06 में प्रवेश के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय में बनाये गये सभी चार परीक्षा केंद्रों पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर प्लस टू हाईस्कूल अररिया, प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय, आजाद एकेडमी, आदर्श मध्य विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न करायी गयी. प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्वाह्न 11:30 से अपराह्न 01:30 तक का समय निर्धारित थी. प्रवेश परीक्षा के लिए 555 छात्राएं व 767 छात्र कुल 1323 बच्चों ने अपना पंजीकरण कराया था. इसमें 580 छात्र व 393 छात्राएं कुल 973 बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के दौरान प्रशासनिक स्तर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद दिखे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार लगातार 04 केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केंद्राधीक्षकों आवश्यक निर्देश देते देखे गए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

