20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की स्वान दस्ता टीम ने की जांच

टीम ने चोरी के बारे में ली विस्तृत जानकारी

22- प्रतिनिधि, फारबिसगंज ढोलबज्जा पंचायत के कटहारा वार्ड संख्या 01 निवासी अतुल राजा पिता स्व सूर्यनारायण साह के बंद पड़े घर में घटित भीषण चोरी कांड मामले का उद्भेदन के लिए शनिवार को पूर्णिया से स्वान दस्ता की टीम घटना स्थल पर पहुंची. इस क्रम में अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, पीएसआइ अमित राज व स्वान दस्ता टीम में हैंडलर बलराम कुमार स्वान के साथ सबसे पहले पीड़ित के घर पहुंच कर गृहस्वामी से घटित घटना की पूरी जानकारी ली. घटना स्थल का बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया. घटना स्थल का निरीक्षण करने व पीड़ित गृहस्वामी से जानकारी लेने के बाद पूर्णिया से आयी स्वान दस्ता टीम में शामिल हैंडलर बलराम कुमार ने स्वान को पुलिस वाहन से उतार कर पीड़ित गृहस्वामी के घर के अंदर कमरा में ले गये. कमरा में बिखरे हुए समानों को सूंघने के बाद उक्त स्वान सीधे पीड़ित गृहस्वामी के घर से निकल कर मुख्य मार्ग से पीछे गये व लगभग आधा किलोमीटर तक चलने के बाद पुनः मुख्य मार्ग के किनारे बने एक अर्धनिर्मित मकान के समीप आकर बैठ गये. वहीं घूमने लगे. बताया जाता है कि आगे स्वान उसके पीछे उसके हैंडलर व पुलिस पदाधिकारी दौड़ते रहे स्वान लगभग आधा किलोमीटर दूर जा कर एक स्थान पर बैठ गया. स्वान दस्ता को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस गंभीरता से ली है चोरी कांड के उद्भेदन के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel