समय पर पेश हुआ बजट, 2025-26 में विभिन्न श्रोतों से 277 करोड़ 82 लाख रुपये के आय की उम्मीद
37- प्रतिनिधि, अररियाअररिया नगर परिषद की सातवीं सामान्य बोर्ड की बैठक शनिवार को सम्राट अशोक भवन में हुई. जिसमें मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में नप इओ चंद्र राज प्रकाश ने वित्तीय वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया. पिछले वर्ष जहां बजट के लिए पार्षदों की सर्व सम्मति बनाने में काफी लंबा समय लग गया था, वहीं इस 2025-26 के बजट को काफी लचीला व आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है. इस दौरान उप मुख्य पार्षद गौतम साह भी मौजूद रहें व वे भी बजट की प्रशंसा करते दिखे. बैठक में मौजूद सभी 29 नगर पार्षदों ने ध्वनिमत से 2025-26 वित्तीय वर्ष का 277 करोड़ 82 लाख 38 हजार 252 रुपये के बजट का पारित किया. बजट में वार्डों में नाला, सड़क सहित नागरिकों को वैसी सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि चुनाव से पूर्व जो उनके द्वारा जनता से जो वायदे किये गये थे. उन सभी वायदों को अमलीजामा पहनाने में वें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पार्षद दीपा आनंद, काजल राय, श्याम मंडल, रीणा देवी, रंजीत पासवान, बबलू झा, नीलम देवी, नीतू कुमारी के अलावा प्रधान सहायक चंदन कुमार, मो सोहराब, टैक्स दारोगा मो असमल, आदर्श शिवम बब्बू, नौशद अंसारी सहित नप कर्मी मौजूद थे.इस बार नप की बढ़ी 81 करोड़ 10 लाख रुपये की आय
बजट वर्ष 2025-2026 के प्रस्तावित बजट में अनुमानित प्रारंभिक शेष 81 करोड़ 10 लाख 44 हजार 252 रुपये है व आगामी वित्तीय वर्ष 2025-2026 में 196 करोड़ 72 लाख अनुमानित आय व प्राप्ति का उपबंध किया गया है. इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2025-2026 में कुल अनुमानित प्राप्ति राशि 277 करोड़ 82 लाख 38 हजार 252 रुपये है. जिसमें 2025-26 का 244 करोड़ 15 लाख अनुमानित व्यय राशि का उपबंध किया गया है. इस प्रकार कुल अनुमानित अवशेष राशि 33 करोड़ 67 लाख 45 हजार 252 रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अररिया नगर परिषद निकाय के सभी बैंक खातों में उपलब्ध प्रारंभिक शेष व वर्ष में प्राप्त होने वाली राशि के साथ बजट में दिखाये गये कुल भुगतानों के बीच संतुलन स्थापित करने का प्रयास किया गया है. इस मौके पर सभी 29 वार्ड के नगर पार्षद, उनके प्रतिनिधि, लेखापाल चंदन कुमार सहित सभी नप कर्मी मौजूद थे.———-वार्ड संख्या 25 के नगर पार्षद की मांग नहीं हो सकी पूरी 36- प्रतिनिधि, अररियाअररिया नप में बजट पारित के बाद कई पार्षदों में अंदरूनी अनबन भी देखा गया. किन्हीं का प्रस्ताव मुख्य पार्षद ने माना, तो किन्हीं का नहीं. इसी दौरान अररिया नप अंतर्गत वार्ड संख्या 25 के नगर पार्षद आबिद हुसैन ने कहा कि बजट तो हर साल आता है, जाता रहता है. लेकिन बजट में जो प्रावधान, जो स्टीमेट दिया जाता है. जो अनुमानित राशि की बात की जाती है. उन्हें नहीं लगता है कि उस अनुपात में नगर परिषद द्वारा काम होता है. उनका वार्ड संख्या 25 अररिया नगर परिषद का दिल कहा जाने वाला वार्ड है. इस वार्ड में सदर अस्पताल, मवेशी अस्पताल, खलीलाबाद बाद स्थित बड़ा कब्रिस्तान, चांदनी चौक व सद्भावना द्वार के जैसा स्थान आता है. जो अररिया जिला के साथ पूरे देश को यहां की गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करता है. वार्ड संख्या 25 में सामुदायिक भवन रहने के बावजूद बैठक में मांग करने के बाद भी उसका जीर्णोद्धार नहीं कराया जा सका. खलीलाबाद स्थित बहुत बड़ा कब्रिस्तान मौजूद है. जहां हाइमास्क लाइट लगाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया. जो अबतक पूरा नहीं किया जा सका.
महिलाओं के लिए पिंक व ई टॉयलेट की होगी व्यवस्थाबिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 255 के अधीन नप क्षेत्र में समुचित व सुविधाजनक स्थानों पर सार्वजनिक उपयोग के लिए पर्याप्त संख्या में सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय के लिए राशि खर्च करने के लिए इस बार नगर परिषद ने एक करोड़ रुपये का उपबंध किया है. महिलाओं के लिए पिंक व ई टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा. नगर परिषद ना केवल इससे महिलाओं को सुविधा देगी बल्कि पिंक व ई टॉयलेट के माध्यम से नगर परिषद आय की भी व्यवस्था करेगी. वह इन टॉयलेटों पर विज्ञापन का प्रदर्शन के साथ ई टॉयलेट से नप के खजाने में राशि भी लायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

