भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के वीरनगर पश्चिम के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष सत्तार मुखिया का शुक्रवार की संध्या निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक है. ये अपने कार्यकाल के दौरान आमजन के बीच काफी लोकप्रिय रहे. वे मिलनसार स्वभाव व जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के लिए जाने जाते थे. सामाजिक व सहकारी क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. निधन की सूचना मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयशंकर झा, चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पैक्स संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण यादव, माधव यादव, सतीष कुमार सिंह, देशराज, नूर कौशर, मो मुर्सलीन, मदन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

