अररिया. कृषि वर्ष 2025-26 में खरीफ मौसम के लिए एक दिवसीय आवर्तिचर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में किया गया. एक दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नवनील कुमार, डीडीसी रोजी कुमारी सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्य व्यवस्था में कृषि क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रफल व फसल उप्तादन के समयबद्ध, शुद्ध व विश्वसनीय कृषि सांख्यिकी के आंकड़ों के लिए कृषि नीति निर्धारण, कृषि विकास, आयात-निर्यात व राष्ट्रीय आय के निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य में कृषि सांख्यिकी के आंकड़ों के संग्रहण में संकलन कार्य सांख्यिकी निदेशालय के अतिरिक्त अन्य विभाग के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. इन कर्मियों को नवीनतम विधि से अवगत कराने व तकनीकी रूप से दक्ष बनाना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. यह प्रशिक्षण जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभाष पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी व सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी मौजूद थे.52अररिया. सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी अररिया में दस दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण समाप्त हुआ. समापन के मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थीयों को निदेशक किशोर कुमार यादव ने प्रमाण–पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.उन्होंने सभी इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को मुद्रा लोन का आवेदन करने की सलाह दी इस संस्थान से अनेक प्रकार के प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षु अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं.इस अवसर पर अरसेटी अररिया के संकाय शशांक शेखर, राम मोहन झा, कार्यालय सहायक रिशु कुमार व दीनदयाल कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
—–महिला पर्यवेक्षिका पद पर आवेदन की तिथि विस्तारित
अररिया. जिलाधिकारी के आदेश पर सेविका प्रोन्नति से महिला पर्यवेक्षिका के विभिन्न कोटि के कुल 20 पदों रिक्त पदों ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक निर्धारित थी. अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसे 27 नवंबर से 15 दिसंबर 2025 तक विस्तारित किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

