10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोगबनी स्टेशन पर लगाया गया टेंट

छठ को लेकर की गयी है व्यवस्था

जोगबनी. आगामी छठ पर्व को देखते हुए जोगबनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ के मद्देनज़र रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी शेड (टेंट) लगाया है. स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार ने बताया कि हर वर्ष छठ पर्व के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती रही है. यात्रियों को धूप आदि से बचाने व उन्हें ठहरने की अस्थायी सुविधा देने के उद्देश्य से यह टेंट लगाया गया है. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान स्टेशन परिसर में सफाई, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

—-

नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार

जोगबनी. जोगबनी थाना क्षेत्र के अहमदपुर से एक युवक को पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक मिलकर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त घर में छापेमारी की. जानकारी अनुसार थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो तीन चार युवक पुलिस को देखकर भाग निकले. पुलिस ने मौके से एक युवक एहसान आलम उम्र 22 वर्ष, पिता रुस्तम उर्फ शमशुल, अहमदपुर निवासी को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान युवक के घर से प्रतिबंधित कफ सिरप चोको-डीएक्स 100 एमएल की बोतलें 93 पिस कुल लगभग 3 लीटर बरामद की गयी. साथ ही दो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वे अपने साथी मो आसिफ पिता महफूल, भोला उर्फ मो निहाल पिता छोटू मास्टर खजुरबाड़ी व तीसरा युवक मनीष राम के यह कारोबार करता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.33

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel