बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के बेहाली के मुख्य नहर में15 साल का किशोर गुरुवार को नहर में नहाने के क्रम में डूब गया. नहर में डूबा किशोर अब्दुल आलम स्थानीय निवासी मो मसोवर का पुत्र है. बताया जाता है कि मोहल्ले के बच्चों के साथ वह भी नहाने गया था, इसी क्रम में वह डूब गया. सूचना मिलने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने पहले गोताखोरों को बुलाया व फिर एनडीआरएफ की टीम को भी सूचित किया, दोनों टीमें लगातार बच्चों की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

