10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो सौ शिक्षकों को संघ ने किया सम्मानित

शिक्षक संघ की स्थापना दिवस पर सेमिनार का आयोजन

अररिया. बिहार राज प्रारंभिक शिक्षा संघ का 20वां स्थापना दिवस सह शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन होटल में संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार करीम, विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी मासूम अंजार शामिल हुए. सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिले भर से आये दो सौ शिक्षकों को बेहतर कार्य के लिए बुके व प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षक संघ ने सम्मानित किया. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष जाफर रहमानी ने बताया कि कुछ शिक्षकों को शैक्षणिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट समर्पण, अनुशासन, सर्वांगीण विकास व प्रेरणादायी योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन संघ के संघर्ष, संकल्प, बलिदान, स्वाभिमान व उपलब्धियों की गाथा को आत्मसात व स्मरण करने का दिन है. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष केवल शिक्षकों के वेतन के लिए नहीं बल्कि शिक्षकों की गरिमा के लिए, उनके मान सम्मान के लिए, शिक्षा की गुणवत्ता के लिए, विद्यालय की बेहतर व्यवस्था के लिए, बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए है. हमलोगों ने संघर्ष के बुनियाद पर वेतनमान पाया. अभी हमलोगों के समक्ष बहुत सी मांगें लंबित हैं. ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति, मूल वेतन में बढ़ोतरी, पुरानी पेंशन योजना, इस सभी मांगों की पूर्ति भी हमें संघर्ष से ही मिलेगा. सभा को सभी अतिथियों ने व संघीय पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि मासूम अंजार ने शिक्षक संघ के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि संघ की. मजबूती हमारे लिए जरूरी है. मौके पर प्रधान सचिव अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, संयोजक गंगा प्रसाद मुखिया, मीडिया प्रभारी घनश्याम झा, अर्चना कुमारी, मो फिरोज आलम, सना नावेद, मो याहया, मो जमालुद्दीन, तारिक मंसूर, नारायण पासवान, रोहित केशव झा, मो शाहजमां, मो जमशेद आलम, जितेंद्र कुमार मंडल, कन्हैया कुमार रौनियार, प्रकाश विश्वाश, ताएफ आलम, साकिब जमाल, दिनेश पासवान, अर्चना कुमारी, मो मसूद आलम, ललित कुमार ललन, मो रेहान आलम, शंभू नाथ निराला, अहमद हुसैन, सदरुल इस्लाम, एहतशमूल हसन, राजीव कुमार असलम परवेज, महबूब आलम, प्रशांत कुमार सिंह, गुणेश्वर लाल कर्ण, शाहिद आलम, शंभू नाथ यादव सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel