19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता- पिता के स्वास्थ्य का रखें ध्यान: जिला जज

सभी बुजुर्गों का करना चाहिए मान सम्मान

अररिया. सोमवार को डीएलएसए ऑफिस में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस जागरूकता शिविर की अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने की. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने उपस्थित बच्चे, व्यस्क खासकर प्रौढ़ व्यक्तियों से अनुरोध किया कि आप सभी अपने-अपने माता-पिता सहित समाज में रह रहें सभी बुजुर्गों का मान सम्मान जरूर करते रहिये. खासकर माता पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि माता पिता व बुजुर्ग हमारे अभिभावक होते हैं व अभिभावक कभी भी अपने बच्चों का अहित नहीं करते हैं व ना हीं सोचते हैं. उन्होंने कहा कि माता पिता व बुजुर्ग घर की रीढ़ होते हैं. यह दरवाजे पर बैठते हैं तो यह समझ लेना चाहिए कि नकारात्मक सोच रखने वाले लोग बहुत दूर रहेंगे. इसलिए अपने माता पिता व बुजुर्गो का सम्मान करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस जागरूकता शिविर कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संरक्षण, उनके अधिकारों को सशक्त करना व समाज में संवेदनशीलता बढ़ाना था. शिविर में उपस्थित एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम-2007 की मुख्य प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अधिनियम माता-पिता, वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक, सामाजिक व भावनात्मक सहायता सुनिश्चित करता है. शिविर को सिविल सर्जन कृष्ण कुमार कश्यप, बाल कल्याण समिति के सहायक निदेशक शंभु रजक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार, सक्षम बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नवीन कुमार, मनोवैज्ञानिक डॉ शुभम कुमार, जिला बार एसोसिएशन अशोक पांडेय, महासचिव कामाख्या यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह एलएडीसी चीफ विनय ठाकुर, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद प्रसाद, महिला अधिवक्ता वीणा झा ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मध्यस्थता केंद्र के सभी ट्रेंड मेडिएटर्स, वरीय व कनिष्ठ अधिवक्ता, बुजुर्ग महिला व पुरुष न्यायार्थी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. मंच का सफल संचालन अधिवक्ता सह मेडिएशन सेंटर के ट्रेंड मेडिएटर विनीत प्रकाश ने की. जबकि धन्यवाद ज्ञापन डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने की.

वरिष्ठ नागरिकों के आंखों की हुई जांच

अररिया. सोमवार को डीएलएसए ऑफिस में माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम 2007 पर विधिक जागरूकता शिविर नेत्र विशेषज्ञ डॉ आबिद, नेत्र सहायक अजय कुमार, अक्यूपेशनल थेरेपिस्ट केशव कुमार झा ने आंखों की विस्तृत जांच की. जिसमें दृष्टि संबंधी समस्याओं, मोतियाबिंद व अन्य नेत्र रोगों की पहचान की गयी. जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की एएनएम रिंकू कुमारी के द्वारा सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह परीक्षण जैसी सेवाएं भी प्रदान की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel