कुर्साकांटा. सिकटी विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल की लगातार छठी बार बंपर जीत पर शनिवार को बुलडोजर व ट्रैक्टर लेकर देसी अंदाज में समर्थक सिकटी विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी सह आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल के निवास बटराहा पहुंचकर समर्थकों ने विजेता विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया. समर्थकों में शामिल पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा ने बताया कि विधान सभा में विधायक विजय कुमार मंडल तत्कालीन अररिया व सिकटी विधान सभा से छठी बार विधान सभा पहुंचे हैं. इस दौरान विजय कुमार मंडल एक बार सूचना एवं प्रसारण मंत्री तक दूसरी बार आपदा प्रबंधन मंत्री का पद ग्रहण कर चुके हैं. श्री वर्मा ने बताया कि विजय कुमार मंडल की लोकप्रियता ही है जो भाजपा पार्टी में होने के बावजूद उन्हें सभी वर्ग, समुदाय का समर्थन मिलता रहा है. इस दौरान समर्थकों ने विधायक श्री मंडल को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं विधायक श्री मंडल ने जीत को लेकर सिकटी विधान सभा की देव तुल्य मतदाता का समर्थन को लेकर आभार प्रकट किया. इस मौके पर काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता समेत समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

