-6- प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी अग्रसेन भवन में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच की वार्षिक बैठक की गयी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास व अनेकों प्रांतीय पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नप मुख्य पार्षद रानी देवी भी मौजूद थीं. बैठक में कार्यकारिणी के गठन के साथ ही नवनियुक्त सदस्यों व अधिकारियों को शपथ दिलाने के साथ ही उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. वहीं नये कार्यकारिणी में सुमित अग्रवाल को युवा मंच जोगबनी का अध्यक्ष, विकास गोयल को सचिव व योगेश तापड़िया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. कार्यक्रम के अंत में मुख्य पार्षद ने पौधरोपण कर नगरवासियों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है