प्रतिनिधि, कुर्साकांटा रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने कुआड़ी थाना थाना का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने कुआड़ी थाना के बाद भारत नेपाल मेघा पहुंचे जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में शामिल गरैया, मधुबनी, डुमरिया सहित अन्य गांवों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही एसपी ने कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के साथ थाना क्षेत्र में लगातार गश्ती करने, किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिलते ही इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने, भारत नेपाल खुली सीमा चौकी होने के कारण विशेष एहतियात बरतने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये. पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों सहित सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक विषयों पर चर्चा के साथ आवश्यक निर्देश भी दिया गया.
———-सेवानिवृत्त शिक्षक के निधन से शोक
38-प्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड मुख्यालय पंचायत के वार्ड संख्या 04 मरातीपुर कुर्साकांटा निवासी प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा से प्रधानाध्यापक के रूप में वर्ष 2011में सेवानिवृत्त लगभग 75 वर्षीय योगेंद्र शर्मा का सोमवार की दोपहर आकस्मिक निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक व्याप्त है. इधर निधन की खबर मिलते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा. मृतक अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री व पत्नी समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गये. शोक व्यक्त करने वालों में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह, प्रणव गुप्ता, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, रामनाथ गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेणी गुप्ता, प्रेम प्रकाश सिंह, श्रवन कुमार सिंह, जगन्नाथ झा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है