जोगबनी. सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार जोगबनी रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां वे निर्माणाधीन वाशिंग फीड, पिट लाइन, रनिंग रूम, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया. बंदे भारत ट्रेन की जल्द ही जोगबनी स्टेशन से खुलने की संभावना है. इसको लेकर उन्होंने रेल ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान वे रनिंग रूम भी पहुंचे. जहां उन्होंने रनिंग स्टाफ की रहने की व्यवस्था को देखा. वहीं उन्होंने जोगबनी रेलवे यार्ड में बन रहे पिट लाइन, वाशिंग शेड आदि की विस्तृत जानकारी अपने साथ रहे अधिकारियों से ली तथा उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिये. वहीं इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा की पिट लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके निर्माण हो जाने के बाद कई ट्रेनें जोगबनी स्टेशन से ही बनकर खुलेगी. वहीं उन्होंने बताया की पिट लाइन का कार्य सात सौ पंद्रह (715) मीटर का होना है. पहले चरण की टेंडर प्रक्रिया में चार सौ (400) मीटर का कार्य पूरा किया गया है. उन्होंने कहा की बंदे भारत ट्रेन के लिए ही 400 मीटर के कार्य को पूर्ण किया गया है. बाकी के कार्य पूर्ण होने के बाद अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन जोगबनी स्टेशन से शुरू किया जायेगा. वहीं जोगबनी स्टेशन रोड के जर्जर स्थिति पर उन्होंने डीएन 02 को निर्देश दिया की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर स्टेशन रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये. वहीं लोगों ने जोगबनी के पश्चिम में बसे आधे से अधिक आबादी की समस्या के निदान के लिए ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग की साथ ही चितपुर एक्सप्रेस को नियमित करने व जोगबनी से जयपुर के लिए एक ट्रेन देने की उनसे मांग की गई. मौके पर सीनियर डीसीओ अमित सिंह, सीनियर डीएन 2 श्री शुभंकर, सीजीएस अक्षय कुमार, आरपीएफ प्रभारी अनूप तिवारी, स्टेशन प्रबंधक कमल कुमार बासुकी, गोरेलाल लाल तिवारी, भोला शंकर तिवारी सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे.8
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है