अररिया. आरएस थाना पुलिस ने सोमवार की देर संध्या गुप्त सूचना पर मुड़बल्ला वार्ड संख्या तीन के एक घर में छापामारी कर 90 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, आरएस थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मुड़बल्ला वार्ड तीन में स्थित अपने घर से मो सद्दाम स्मैक का धंधा कर रहा है. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में आरएस थानाध्यक्ष अंकुर, पुअनि विजय कुमार, पुअनि आरती कुमारी के साथ एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम जब मो सद्दाम के घर के पास पहुंची, तो पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस बलों के सहयोग से मो सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब सद्दाम की घर की तलाशी ली, तो उसके घर के बिछावन से एक पॉलिथिन से कुल 90 ग्राम स्मैक, प्लास्टिक के डब्बे से पांच हजार रुपये, एक डिजिटल वेट मशीन बरामद हुआ. इसे जब्त कर थाना लाया गया. आरएस थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि इस संदर्भ में आरएस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

