-11-प्रतिनिधि, ताराबाड़ी मदनपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सहित 15 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बीड़ी चौक की तरफ से शराब की खेप लायी जा रही है. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए मदनपुर सिकटी मुख्य मार्ग पर कसैला पुल के समीप वाहन जांच की गयी. इस दौरान बीड़ी चौक की तरफ से आ रहे एक बाइक को रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने बाइक लेकर तेजी से भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस जवान ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. बाइक की डिक्की से 50 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर मदनपुर निवासी बोकाई सिंह का पुत्र कैलाश सिंह है. उसके विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है